प्रतापगढ। ट्राइबल एम्प्लॉयज फेडरेशन जिला प्रतापगढ ने मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष ट्राइबल एडवाइजरी कमेटी अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर प्रतापगढ को निम्न मांगो को पूरा करने हेतु ज्ञापन सौंपा।
1- जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अंतर्गत स्वच्छ परियोजना द्वारा संचालित माँ बाड़ी योजना में कार्यरत शिक्षा सहयोगियों को TAD विभाग में ही वरिष्ठता के आधार पर कैडर निर्धारित कर संविदा सेवा नियम 2022 में शामिल करते हुए नियमित किया जाने तथा इस योजना के तहत चलने वाले सभी स्कूल को प्राथमिक विद्यालय 1-5 का दर्जा देकर शिक्षा विभाग की तर्ज पर कार्यरत शिक्षा सहयोगियों के योग्यता अनुसार राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के तहत नियमित किया जावे व शिक्षा सहयोगियों को संविदाकर्मी का दर्जा दिया जाने की मांग की है ।
2- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में अनुसूचित जनजातियों को 45% आरक्षण की पालना नही की गई व बैकलॉग के पदों का st को फायदा नही दिया गया । इसी तरह कुल tsp की विज्ञापित पदों 1570 में से 45 प्रतिशत अनुसार 706 पद होने चाहिए थे लेकिन नियमो की पालना नही की गई।यह अनुसूचित क्षेत्र के अधिसूचना के विपरीत आरक्षण नियमो की अवहेलना कर भर्ती की जा रही है ।जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य सरकार से संशोधित विज्ञप्ति निकाल कर भर्ती करने की मांग की गई ।
3- वर्तमान में तृतीय श्रेणी भर्ती 2022 में विधवा,परित्यक्ता,तलाकशुदा का अभी तक कोई पात्रता व अपात्रता की लिस्ट जारी नही की गई है । इससे संबंधित अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं अतिशीघ् लिस्ट निकाल कर उन्हें राहत दी जावे।
4. नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में , विद्यालय क्रमोन्नत होने के पश्चात् अधिशेष हुए कार्मिकों की काउंसलिंग तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2022 के अभ्यर्थियों की नियुक्ति से पहले की जावें आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपने में प्रदेश संरक्षक प्रभुलाल रडोट , जिला सरक्षक शांतिलाल मीणा ,जिला अध्यक्ष किशनलाल अहारी,जिला उपाध्यक्ष-बालाराम कटारा,नारायण लाल मईड़ा अध्यक्ष ब्लॉ- दलोट ,तेजराम मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष -सुहागपुरा,संरक्षक-शिवदयाल निनामा,कारूलाल निनामा, सुरेंद्र कुमार मीणा,राजकुमार मीणा, अंबालाल मीणा , प्रभु लाल मीना आदि ट्राइबल एम्पलाइज कर्मचारी उपस्थित थे
