प्रतापगढ़ । सामान्य पर्यवेक्षक अमर कुशवाहा ने गुरुवार को माइक्रो ऑब्जर्वर के प्रशिक्षण और मतगणना केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने माईक्रो ऑब्जर्वर को मोकपॉल तथा वीवीपेट की महत्ता बताई।
उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदान से पहले मोकपॉल प्रातः 05:30 पर ही प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ में स्थापित मतदान केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित रिटर्निंग अधिकारी प्रतापगढ़ राजेश कुमार नायक एवं कपिल कोठारी धरियावद सहित समस्त मतगणना अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
