प्रतापगढ़। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर स्वीप अभियान के तहत् आयोजित किए जा रहे सतरंगी सप्ताह के तहत आमजन को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से ‘‘हम भी सक्षम राष्ट्र भी सक्षम’’ नारा व कलर थीम हरा पर आधारित दिव्यांग मतदाताओं की ट्राई साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
ट्राई साईकिल रैली को सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टी आर आमेटा ने मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह एवं तपस विशेष विद्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयपुर के निर्देशानुसार विधानसभा आम चुनाव 2023 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जिले में मतदान से पूर्व सतरंगी सप्ताह का आयोजन 16 नवम्बर से शुरू हो गया है। इसके तहत 22 नवम्बर तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। मौके विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
