विधानसभा चुनाव को लेकर द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारियों का द्वितीयप्रशिक्षण राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित ऑडिटोरियम में हुआ सम्पन्न 

प्रतापगढ़। 17 और 18 नवंबर को 720 पीठासीन अधिकारी और और प्रथम मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गयामुख्य रूप से मतदान सामग्री प्राप्त करते समय बीयू सी यू और विविपेट के ऐड्रेस टैग मैटेलिक स्टिकर बी यु सीयू , पर नम्बर आवंटित बूथ के नंबर सीलिंग,थंब व्हील की ,और मतपत्र की जांच करने एवं सूची अनुसार समस्त दी जारही सामग्री को मिलान करने के निर्देश दिए। इसी के साथ

मतदान प्रक्रिया , ईवीएम की क्रियाविधि ,प्रथम मतदान अधिकारी , द्वितीय मतदान अधिकारी तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों , टेस्ट वोट, चेलेंज वोट,
एएसडी वोटर ,प्रॉक्सी वोटर , मॉक पोल ,मॉक पोल का डाटा क्लियर करना, वास्तविक मतदान हेतु अपनाने जाने वाली प्रक्रिया पोस्टलबैलट,ईडीसी सीलिंग आदि के बारे में जानकारी दी ।
यहीं पर दूसरे सत्र में

पांच पांच के समूह में ईवीएम का हैंडस आन का भी प्रशिक्षण भी दिया गया।
प्रशिक्षण के पश्चात मतदान दलों का पोस्ट टेस्ट भी लिया गया । जिला कलेक्टर डॉक्टर इंद्रजीत यादव ने इस अवसर पर द्वितीय मतदान अधिकारी और तृतीय मतदान अधिकारी को संबोधित करते हुए नवीनतम परिवर्तनों की जानकारी देते हुए बताया कि ये परिवर्तन विशेष कर सीलिंग की प्रक्रीया को सुगम बनाया गया प्रपत्र भरने और बुकलेट फॉर्म में प्रपत्र जो दिए जारहे है वो मतदान दलों के कार्य को सुगम बनाएंगे।

मोकपोल कराने और उसका डाटा क्लियर करने पर विशेष ध्यान देने एवं वास्तविक मतदान की समाप्ति के बाद क्लोज बटन दबाने पर विशेष रुप से बताया 17 क़ रजिस्टर में वास्तविक मतदान से पूर्व की जाने वाली प्रविष्टि के बारे में भी बताया और मास्टर ट्रेनर को भी इन पर विशेष जोर देने के बारे में कहा। उन्होंने प्रशिक्षनार्थियो को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने, पी आर ओ हैंडबुक का अध्धयन करने
और सभी कार्मिकों को मतदान करने और पोस्टल बैलेट हेतु बनाये गए सुविधा केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान करने के निर्देश दिए । मुख्य पर्यवेक्षक अमित कुशवाहा ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और विशेष रूप से मोकपोल का डेटा क्लियर करने और मतदान समाप्ति पर क्लोज बटन दबाने पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

आज तीसरे दिन तक 720 पीठसी अधिकारी 720 प्रथम मतदान अधिकारी। और 360 द्वितीय मतदान अधिकारी 360 तृतीय मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया इनमें 16 मतदान केंद्रों पर नियुक्त की जाने वाली महिलाएं एवं भी शामिल रही। 4 दिव्यांग कार्मिकों द्वारा संचालित बूथ पर नियुक्त दिव्प

यांग कार्मिक शामिल है।

एसलएएमटी सुधीर वोरा,विक्रम कोठारी, डीएलएम टी प्रवीण सिंह भाटी एलएमटी ,दीपक पंचोली, द्वारा सैद्धान्तिक प्रशिक्षण दिया गया मुख्य रूप से मतदान सामग्री प्राप्त करते समय बीयू सी यू और विविपेट के ऐड्रेस टैग मैटेलिक स्टिकर बी यु सीयू , पर नम्बर आवंटित बूथ के नंबर सीलिंग,थंब व्हील की ,और मतपत्र की जांच करने एवं सूची अनुसार समस्त दी जारही सामग्री को मिलान करने के निर्देश दिए। इसी के साथ
मतदान प्रक्रिया , ईवीएम की क्रियाविधि ,प्रथम मतदान अधिकारी , द्वितीय मतदान अधिकारी तृतीय मतदान अधिकारी के कार्यों , टेस्ट वोट, चेलेंज वोट,
एएसडी वोटर ,प्रॉक्सी वोटर , मॉक पोल ,मॉक पोल का डाटा क्लियर करना, वास्तविक मतदान हेतु अपनाने जाने वाली प्रक्रिया पोस्टलबैलट,ईडीसी सीलिंग आदि के बारे में जानकारी दी ।

यहीं पर दूसरे सत्र में

पांच पांच के समूह में ईवीएम का हैंडस आन का भी प्रशिक्षण और क्या करे और क्या न करे मतदान दलो को दिये जाने वाले प्रपत्रों के बारे में 50 -50 के समूह को एएलएमटी हितेश पालीवाल डीएलएमटी नरेंद्र सिंह सिसोदिया ,रविन्द्र पुरोहित, एएलएमटी गिरीश मोड़,तेजसिंह डीएलएमटी राजीव माथुर , एएलएम टी फतह सिंह आंजना, राजू मंसूरी, डीएलएमटी केवल चंद लबाना, एएलएमटी मनोहर सुथार कृष्णपाल सिंह,भगवतीलाल, रजनीश लबाना,घनश्याम टेलर द्वारा नीलेश राठौर द्वारा दिया गया। पंजीयन कार्य महेश त्रिवेदी ,जाकिर, साजिद हुसैन,गिरीश लाल चंदानी,दिनेश शर्मा जगदीश कछावा अभिषेक प्रेम पाराशर ने किया

रिटर्निंगअधिकारी प्रतापगढ़ राजेश नायक सत्र के प्रारंभ में उपस्थित हुए और मतदान दलो के अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी की पुस्तिका का गहन अध्ययन करने ,शंकाओं के समाधान ग्रुप में मास्टर ट्रेनर से लेने निर्वाचन कार्य मे पूर्ण गंभीरता बरतने के बारे में निर्देशित किया।