प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चलाये जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक प्रदार्थो की तस्करी पर रोकथाम व तस्करो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के अभियान में थानाधिकारी मुंशी मोहम्मद पठान थाना रठांजना मय टीम द्वारा अभियुक्त अजहर खान उर्फ सोनु पिता सलीम खान पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी कनौरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ़ के कब्जे से लगभग डेढ करोड रूपये बाजार कीमत की 605 ग्राम अवैध ब्राउनशुगर जब्त कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
दिनांक 20.11.2023 को थानाधिकारी रठांजना मुंशी मोहम्मद पठान ने बताया कि मय
जाब्ता के आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी पर रोकथाम के क्रम मे दौरान गश्त कनौरा से पिल्लुखेडा जाते समय आम रास्ते पर एक व्यक्ति पुलिस की गाडी को देखकर भागने लगा जो व्यक्ति संदिग्ध लगने से पीछा कर रोका गया तथा भागने का कारण पुछा तो उसने कोई सन्तोषप्रद जवाब नही दिया। जिससे नाम पता पुछा तो उसने अपना नाम अजहर खान उर्फ सोनु पिता सलीम खान पठान मुसलमान उम्र 22 साल निवासी कनौरा थाना रठांजना जिला प्रतापगढ होना बताया। संदिग्ध लगने पर तलाशी लेने पर अजहर खान उर्फ सोनु के पास से एक पारदर्शी प्लास्टिक की थैली में 605 ग्राम ब्राउन शुगर भरी हुई मिली। जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग डेढ करोड रूपये है। अवैध ब्राउनशुगर को मौके पर जब्त कर अभियुक्त अजहर खान उर्फ सोनु को गिरफ्तार किया गया तथा थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शंम्भुसिह उनि थानाधिकारी हथुनिया द्वारा किया जा रहा है।
नाम अभियुक्त अजहर खान उर्फ सोनु पिता सलीम खान पठान मुसलमान उम्र 22 साल
