प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्भागचन्द जी मीणा एवं यशोधन पाल सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त पिपलखूंट के मार्गर्दशन मे थानाधिकारी पिपलखूंट कमलचन्द मीणा के नेतृत्व में टीमों का गठन कर तथा साईबर सैल के तकनीकी सहयोग से युवती की हत्या करने के मामले में थाना पिपलखूंट के प्रकरण संख्या 197/2023 धारा 302.201 भादस में दर्ज कर अनुसंधान करते हुए विधी से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पिपलखूंट थाना को जरीये मोबाईल से सुचना मिली कि गोतम निनामा के कुए मे एक लड़की की लाश पड़ी हुई। जिस पर मौके पर पहुच मौके पर कार्यवाही की कर शव को सीएचसी पीपलखूंट लाया गया। जहा प्रार्थी गोतम पिता नगजी निनामा जाति भील निवासी जराली थाना पीपलखूंट ने रिपोर्ट इस आशय की दिनांक 27.11.2023 को रात्री 12 बजे के आस पास मेरी लडकी घर पर ही थी। मैं मेरे परिवार के सदस्यो के साथ सोया हुआ था। सुबह मेरे पिता नगजी कुए पर गये तो वहां पर उन्होंने देखा की मेरी लडकी की लाश कुए में पड़ी है। निवेदन किया कि कानुनी कार्यवाही कर न्याय दिलाया जावे। रिपोर्ट पर थाना पिंपलखूंट में प्रकरण संख्या 197/2023 धारा 302,201 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया ।
पुलिस द्वारा कार्यवाहीः- उक्त मामला महिला अत्याचार
व उत्पीडन का होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अमित कुमार के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचन्द मीणा एवं यशोधन पाल सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त पीपलखूंट के मार्गर्दशन मे थानाधिकारी पीपलखूंट कमलचन्द मीणा उनि के नेतृत्व में टीमों का गठन कर रवाना किया गया। साईबर सैल के विशेष तकनीकी सहयोग से विधी से सघर्षरत बालक को डिटेन कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो बताया की मैने मृतका को मोबाईल से बात कर उसके कुए के पास बनी झोपडी पर मिलने बुलाया जो विधी से सघर्षरत बालक द्वारा मृतका से बात नही करने कि बात को लेकर आपस मे हाथापाई हुई। जिस पर मैने युवती के दुपट्टे से गला दबा दिया। इसके बाद उसको झोपडी से घसीटता हुआ उसके कुए में ले जाकर डाल दिया व घर चला गया। विधी से सघर्षरत बालक ने दिनांक 30.11.2023 को युवती की हत्या करना स्वीकार किया। जिस पर विधी से सघर्षरत बालक को डिटेन कर बाल कल्याण समिति को पेश किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
