विधानसभा चुनाव 2023 के तहत मतगणना कार्य में लगे कार्मिकों को दिया प्रशिक्षण

प्रतापगढ़।विधानसभा आमचुनाव 2023 के तहत आगामी 3 दिसम्बर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमच नाका प्रतापगढ़ में होने वाली मतगणना के लिए गुरूवार को संबंधित कार्मिकों को प्रशि़क्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्रजीत यादव ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि विधानसभा आमचुनाव 2023 के अन्तर्गत मतगणना के कार्य को पूर्ण तत्परता एवं सजगता से सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर द्वारा अच्छे तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी कार्मिक मतगणना से संबंधित किसी भी प्रकार के संशय को दूर कर सके।

इस दौरान डाकमत पत्रों की गिनती, ईवीएम से गिनती, ईटीपीबीएस और वीवीपेट स्लिप की काउंटिंग आदि के बारे में पीपीटी के माध्यम से बिन्दुवार प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उप-जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौर, काउन्टिंग सुपरवाईजर, काउन्टिंग असिसटेन्ट, काउंटिंग आब्जर्वर, प्रशिक्षण प्रभारी सुधीर वोरा सहित अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियों को मास्टर ट्रेनर सुधीर वोरा और विक्रम कोठारी ने प्रशिक्षणार्थियों को मतगणना से संबंधित सम्पूर्ण प्रशिक्षण दिया।