जिला चिकित्सालय की डॉक्टरों की टीम को मिली सफलता पहली बार जिला चिकित्सालय में दूरबीन पद्धति से हुआ लिगामेंट ऑपरेशन

प्रतापगढ़। जिले के जिला चिकित्सालय के अस्थि रोग विशेषग डॉ मुकेश ढिंडोर एवम् डॉक्टरों की टीम ने दूरबीन पद्धति के माध्यम से लिगामेंट ऑपरेशन कर बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर यह उदाहरण स्थापित किया है की किस तरह जिला अस्पताल भी निजी अस्पतालों के समकक्ष सुविधाएं एवम उपचार उपलब्ध करवा सकता है।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ पी दायमा ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अरनोद उपखंड के साखथली-सालमगढ़ निवासी 29 वर्षीय लकमा मीणा के घुटने के लिगामेण्ट का ऑपरेशन सफतलापूर्वक नई दूरबीन मशीन के द्वारा किया गया है।

इन चिकित्सकों ने किया ऑपरेशन: उल्लेखनीय है कि घुटने के लिगामेण्ट टुटने से मरीज को चलने-फिरने में परेशानी आ रही थी, जिस कारण लकमा मीणा जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उनका ऑपरेशन किया गया। यह ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में अस्थिरोग विशेषज्ञ डॉ. मुकेश डेन्डोर और निश्चेतक डॉ. रमेशचन्द्र शुक्ला व नर्सिंग ऑफिसर दिनेश डिन्डोर, संजुबाला रैदास व ललीत सिंह द्वारा किया गया।

Recent Posts