लेदर बॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

 

प्रतापगढ़ ।लबाना क्रिकेट क्लब टांडा द्वारा आयोजित लेदर बॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन रविवार को कुलमीपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि अंबालाल मीणा देवगढ़ मंडल अध्यक्ष भाजपा धनराज मीणा बारावरदा मंडल महामंत्री नरेन्द्र लबाना पूर्व महामंत्री ईश्वर लबाना वार्ड पंच नटवर लबाना एसएस होटल के ऑनर तेजु लबाना के आतिथ्य में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ।
आयोजक कर्ता मनीष लबाना ने बताया कि इस दोरान गाँव के अंकुश लबाना, अशोक, कारु ,विपिन, रवि ,दीपक, सोनू ,श्याम वत्सल बिंदास सिद्धार्थ लबाना आदि टिम के मेंबर उपस्थित थे।