वर्ल्ड सेवन वंडर पब्लिकेशन की और से प्राइड ऑफ भारत अवॉर्ड द्वारा अमर सिंह सम्मानित

प्रतापगढ़। समाज सेवा में समर्पित कार्य करने पर वर्ल्ड सेवन वंडर पब्लिकेशन की और से प्राइड ऑफ भारत अवॉर्ड द्वारा नवाजा गया। अलवर जिले के गांव बड़ौदा मेव के अमर सिंह पिता घीसा राम को ऑनलाइन अवॉर्ड द्वारा नवाजा गया है। इनके द्वारा टीएसपी एरिया के अंदर करीब 10वर्षो से समाज सेवा में समर्पित भावना से अनेक प्रकार के कार्य किए जा रहे है जिसमें जागरूकता अभियान, पेड़ पौधे लगना सामाजिक सरोकार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल जगल जमीन को बचाना, कन्यादान महादान, मेरी बेटी मेरी खुशी , ग्रामीण क्षेत्रों में दहेज प्रथा पर जागरूकता लाना आदि कार्य संजीवनी सेवा संस्था व अमर ग्रामीण जैविक महिला एवम युवा समाज सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे है इन सभी कार्यों को ध्यान में रखकर इनके निर्देशक को कांति कुमार महाजन की और से ऑनलाइन अवॉर्ड द्वारा नवाजा गया और उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।इस अवसर पर संस्थान के सभी साथियों ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई और कहा की हम सभी और भी अधिक अच्छे कार्य करते रहेंगे।