बिरसा मुंडा स्टेडियम में विधानसभा प्रत्याशी रहे मांगीलाल मीणा ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

 

प्रतापगढ़। शीतकालीन क्रिकेट सीरीज में बिरसा मुंडा स्टेडियम सेवना में 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा प्रतापगढ़ BAP पार्टी के उम्मीदवार रहे मांगीलाल मीणा उपस्थित रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सुथार घाटी वर्सेस दूधिया तलाब का रहा। जिसमें दुधियातालब की टीम ने टॉस जीता और फील्डिंग करने की रणनीति बनाई।
इस प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेगी एवं प्रथम आने वाली टीम को 11000 एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली को ₹7000 नगद पुरस्कार आयोजन समिति द्वारा दिया जाएगा।
मैच 10 ओवर का रहेगा:
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों से अपील की गई कोई भी व्यसन करके खेल मैदान में नहीं आवे साथ ही अनुशासन की पालना करते हुए खेल की भावना के साथ ही खेले निर्णायक टीम का निर्णय ही अंतिम निर्णय माना जाएगा।
टूर्नामेंट के आयोजक करण सिंह तथा सहयोगी मुकेश डामोर, सुभाष डामोर, राजू डामोर, अरविंद गणावा, मांगू राणा, शिवलाल निनामा, गोविंद निनामा, बहादुर निनामा, विवेक निनामा, हीरालाल निनामा एवं समस्त ग्रामवासी सेवना उपस्थित रहे।