प्रतापगढ़/
ख़बर प्रवीण सिंह चुंडावत।
जिला मुख्यालय के निकट हाड़ी जी का पिपलिया गांव में लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में पीलू के कप्तान दीपक (बादल ) की कप्तानी में टीम पीलू ने थडा को पस्त कर विजय हासिल की।
थडा के खिलाफ पीलू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रन का टारगेट दिया इसका सामना करते हुए थडा टीम 129 रन पर सिमट गई।
इस मैच में मैन ऑफ द मैच जयपाल सिंह राठौर (विराट) ने शतकीय पारी खेली वही सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने पर तेजपाल सिंह राठौर को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
