प्रतापगढ़। वाटर वर्क्स रोड स्थित चिन्ता हरण हनुमान मन्दिर से अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मन्दिर के उद्धघाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त घर घर निमंत्रण एवँ अक्षत वितरण कार्यक्रम मोहल्ले के राम भक्तो एवँम माता बहिनो द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमे आगामी 22 जनवरी को अयोध्या मे प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा एवँम महोत्सव की जानकारी दी गई, सबको अवगत कराया कि 22 जनवरी को अपने अपने घरों पर रंगोली सजाकर,तोरण द्वार लगाकर , दीपक जलाकर सजावट करे, सुबह 11 बजे से 1 बजे का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सीधा प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से देखे,एवँम अपने अपने घरों पर या बस्ती के मन्दिरो पर भजन कीर्तन कर कार्यक्रम को भव्य बनावे,जिसमे आज के आयोजन में दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका बहिन अंजना धाकड़ संत्संग प्रमुख देवीलाल , 1990 की कार सेवा में कार सेवा करने वाले नाहर सिंह सिसोदिया एवम विश्वनाथ शर्मा , अर्जुन वैष्णव, विपिन शर्मा, जितेन्द्र सेन राजेश सोनी , दिलीप राव , महेश ग्वाला, सत्यनारायण शर्मा , चेतन शर्मा, राम सिंह राठौड़ , मन्दिर पुजारी माधव बैरागी एवँम मेघदूत नगर के गणमान्य नागरिक एवँ मातृ शक्ति भी उपस्थित रही ।
