राम मंदिर अयोध्या जाने को लेकर गांव में दिया निमंत्रण

 

प्रतापगढ़। राती घाटी पंचमुखी बालाजी के सभी सदस्यों ने अयोध्या से आये चावल का दूधली टांडा गांव में निमंत्रण दिया और साथ में फोटो भेंट किया। सदस्यों ने 22 तारीख को अयोध्या जाने के लिए सभी को घर घर जाकर चावल देकर न्यौता दिया।
इस अवसर पर मांगीलाल नायक, नानूराम लबाना, भरत कुमार, राजू उस्ताद, रणजीत, श्याम, रतन, पिंकेश, पहलाद लबाना सहित वानर सेना का सराहनिय सहयोग रहा।