प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में पेशावर खान थानाधिकारी थाना धरियावद द्वारा दिनांक 03.12.2023 को कस्बा धरियावद में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुये एक आरोपी को किया गिरफ्तार ।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 01.12.2023 को प्रार्थी तेजराम पिता भीमा मीणा आयु 37 साल निवासी दास का गुडा थाना धरियावद जिला प्रतापगढ ने थाना धरियावद पर रिपोर्ट पेश कि आज दिनांक 25.12.2023 को सुबह में 10 बजे में हॉस्पीटल गया था और मै हॉस्पिटल के बाहर अपनी मोटर साईकिल लगाकर में हॉस्पीटल के अन्दर चला गया और कुछ देर बाद जब में हॉस्पीटल से वापस अपने मोटरसाईकिल के पास आया तो मेरी मोटरसाईकिल वहाँ पर नही थी और मैनें वहाँ के लोगों से पुछा तथा आस पास देखा लेकिन मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। तब जाकर मुझे लगा कि मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो चुकी है। मेरे मोटरसाईकिल का नम्बर आरजे 35 एसई 1889 है और मेरी मोटरसाईकिल एचएफ डिलेक्स कम्पनी की है और ये लाल कलर की है। जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली है। मैनें मेरी मोटरसाईकिल की काफी तलाश की मगर मेरी मोटरसाईकिल नही मिली। रिपोर्ट पर थाना धरियावद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया।
घटना को गम्भीरता से लेते हुए पेशावर खान थानाधिकारी थाना धरियावद मय जाब्ता ने चोरी पर अकुश लगाने एव चोरी की घटना को ट्रेस करने हेतु अलग अलग टीमों का गठन किया गया तथा कस्बा धरियावद में लगे सीसीटीवी फुटेजों को बारिकी से खंगाला गया। पुलिस टीमों द्वारा अपने मुखबिर एवं आसूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर थाना घण्टाली सर्कल में उक्त मुल्जिम एवम चोरी हुई मोटरसाईकिल के होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली।
इस पर मोटरसायकिल चोरी करने वाले अभियुक्त गणपतसिहं पिता भगवानसिहं को गिरफ्तार किया गया तथा मोटरसायकिल को जब्त किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गणपतसिहं पिता भगवानसिहं उम्र 45 साल निवासी कडीयावद थाना रठाजना जिला प्रतापगढ़।
