प्रतापगढ़/पीपलखूंट रिपोर्टर विरेन्द्र टेलर। आज 4 जनवरी 2024 को मां बाड़ी शिक्षा सहयोगी संघ ब्लॉक पीपलखूंट की बैठक का आयोजन महादेव मंदिर पीपलखूंट पर किया गया ,जिसमें पीपलखूंट ब्लॉक की नवीन कार्यकारीणी का का गठन किया गया । जिससे सर्वसहमति से अध्यक्ष प्रताप सिंह मईडा, उपाध्यक्ष सुखलाल चरपोटा, सचिव मांगीलाल चोखला व ब्लाक संरक्षक सोहनलाल को बनाया गया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भरत निनामा आदि मौजूद रहे।
