पीपलखूंट तहसीलदार ने किया मुक्तिधाम का निरीक्षण

 

प्रतापगढ/ पीपलखूंट से संवाददाता विरेन्द्र टेलर की खबर। सार्वजनिक मुक्तिधाम भूमि सुविधा ,मुक्तिधाम पर आवागमन हेतु सड़क निर्माण एवं मुक्तिधाम निर्माण के लिए दिनांक 30/09/2023 प्रतापगढ़ जिला न्यायालय में बोरखेड़ा,पीपलखूंट निवासी एडवोकेट जितेंद्र निनामा द्वारा लगाई गई थी रीट,जिसके बाद आज तहसीलदार पीपलखूंट महावीर प्रसाद जैन,ब्लॉक विकास अधिकारी पीपलखूंट मनोज दोसी,पटवारी मुकेश निनामा ने मौका मुआयना कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा और रिपोर्ट तैयार कर संबधित सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।