पोष दशमी महोत्सव के लिए पूज्य गुरु भगवंतो का हुआ नगर प्रवेश

 

आज से प्रारंभ होने वाले पोष दशमी महोत्सव हेतु पूज्य गुरु भगवंतो का नगर प्रवेश

प्रतापगढ़। आज से प्रारंभ होकर 7 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय पोष दशमी महोत्सव संपन्न कराने हेतु पूज्य गुरु भगवंत आचार्य श्री नवरत्नसागर सुरीशवरजी महाराज के कृपापात्र शिष्य आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सुरिश्वरजी महाराज आदि साधु साध्वीजी भगवंत का आज प्रातः एमजी रोड स्थित अशोक जिनिंग फैक्ट्री परिसर से जैन समाज के अनुयायियों की उपस्थिति में प्रवेश जुलूस निकाला गया जो सूरजपोल, सदर बाजार होते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तालाब पर पहुंचा। प्रवेश जुलुस में सोने पर सुहागा स्वरूप दीक्षार्थी मुमुक्षु श्री संयम जैन का वर्षीदान वरघोड़ा भी निकाला गया।

रास्ते में जगह-जगह पर गुरु भक्तों द्वारा गहूली की गई एवं आचार्य श्री का स्वागत किया गया। गंतव्य पर पहुंचकर जुलूस एक धर्म सभा में परिवर्तित हो गया एवं आचार्य श्री ने इस पोष दशमी महोत्सव के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में अनुयायियों को ताप एवं तपस्या करने की प्रेरणा दी। सभा में श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ ट्रस्ट मंडल द्वारा लाभार्थी परिवार सुखेड़ा के चंद्रावत परिवार एवं मुमुक्षु संयम जैन का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया।