विधायक नानालाल निनामा ने किया क्षेत्र का दौरा

 

प्रतापगढ़/ पीपलखूंट से संवाददाता विरेन्द्र टेलर की रिपोर्ट।विधायक नानालाल निनामा ने आज ब्लॉक पीपलखूंट की नायन,पृथ्वीपुरा,रोहनिया,पीपल्दा ओर काकरवापाड़ा ग्राम पंचायत का दौरा किया। जहा लोगो ने एक बार फिर से क्षेत्र के विधायक बनने पर साफ़ा बांधकर फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। इस मौके पर विधायक निनामा ने क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए विकास कार्यों में कोई कमी नही रखी जाने की बात कही।