राम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह चरम पर,पीपलखूंट में तैयारिया जोरो पर

 

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा के महोत्सव में सामाजिक एकजुटता के दिग्दर्शन होगे

प्रतापगढ़/पीपलखूंट। संवाददाता विरेन्द्र टेलर। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को होने वाली श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा के महोत्सव में सामाजिक एकजुटता के दिग्दर्शन होगे। नगर पीपलखूंट सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सभी समाज इस महोत्सव को मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है। गाजेबाजे से घर-घर में राम मंदिर का चित्र, पत्रक और अयोध्या से आए अक्षत का वितरण किया जा रहा है। इसे लेकर चहुंओर उत्साह दिखाई पड़ रहा है। पीपलखूंट की राम मंडली शाम के समय सभी घरों पर ढोल नगाड़ों और जय श्री राम के धुन पर पहुंची।