हमारे पर्यावरण पर मंडराते संकट के बादल विषय पर हुई चर्चा
प्रतापगढ़। पीपलखूंट से संवाददाता विरेन्द्र टेलर। दिनांक 5.1.24 को कृषि एवं आदिवासी स्वराज संगठन पीपलखूंट कि मासिक बैठक का आयोजन केला मेला राजीव गांधी भवन में हुआ। बैठक में कुपड़ा ग्राम पंचायत मोरवानिया , बकतोड़, बोरी, केला- मेला, जेथलिया, काली घाटी , टामटिया से केई महिला – पुरुष सदस्य उपस्थित रहे । बैठक की अध्यक्षता सर्व सहमती से बीजू देवी मस्सार द्वारा की गई जिसमें अध्यक्ष ने अपने विचार रखते हुए बताया कि पर्यावरण पर बढ़ते संकट की झलक हमें दिनोंदिन हमारे आप पास जैव विविधता में ह्रास, पृथ्वी के बढ़ते तापमान के रूप में देखी जा सकती है। बढ़ते पर्यावरण संकट के लिए अनेक कारक उत्तरदायी है।
संगठन फेसिलेटेटर बाबूलाल चौधरी ने बताया कि यह सर्वविदित तथ्य है कि कृषि और पर्यावरण परस्पर पूरक है। कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए गाँवों में आधुनिक एवं उन्नत तकनीक के अन्तर्गत रासायनिक उर्वरकों, कीटाणुनाशकों, ट्रेक्टरों, पम्पसेटों व अन्य मशीनों तथा सिंचाई साधनों के अधिकाधिक उपयोग के साथ ही आज हमारे गाँवो में भी पशु- पक्षी और वनस्पतियों का जीवन भी संकट में है।
संगठन सदस्य धनराज निनामा ने बताया कि जब हम खेत कि जुताई करते है तो सफेद बगुले बहुत आते थे , लेकिन अभी गिने चुने ही रह गये और कुछ दुर्लभ प्रजातियां नष्ट हो चुकी है कुछ लुप्त होने के कगार पर है। पर्यावरण पर मंडराते संकट के बादल हमारी वर्तमान जीवनशैली के ही परिणाम है। हमारी इस प्रवृति के कारण ही जल, जमीन, जंगल, जानवर, मिट्टी की उर्वरा शक्ति में ह्रास होने से भूमि बंजर होती जा रही है, खाद्य सुरक्षा पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, जल संकट एवं जल प्रदुषण की त्रासदी से धीरे -धीरे आहत होने लगे है। जिसका परिणाम यह है कि पर्यावरण संकट चरम सीमा पर पहुंच गया है।
बैठक में अमराराम ने बताया कि हम हर वर्ष कम से कम पांच पेड़ हमारे घरो के आसपास में लगायेंगे , देशी खाद व स्थानीय देशी बीज को प्राथमिकता देंगे रासायनिक उत्पादों का उपयोग नही करेंगे इसके साथ ही हम हमारे क्षेत्र में सभी सदस्यों के साथ ही जन समुदाय को पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियां करने के लिए जन आंदोलन के माध्यम से जन- जन तक पहुंचाना है एवं हम सब को मिलकर हमारी स्थानीय कृषि प्रणालियों के विकास पर बल देना होगा ताकि हवा, पानी और मिट्टी को बिगाड़े बिना खेती की उत्पादकता को बनाए रखने के लिए समुदाय में निरंतर प्रयासरत है | बैठक में ब्लॉक फेसिलेटेटर धनराज कुमावत ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान कोर्डिनेटर सोना ताबियार व संगठन सदस्य परमेश्वर मईडा, गीता देवी , समसी देवी , कुशाली देवी , वेस्ती देवी , कविता देवी ,मणी देवी , हगजी निनामा, गौतम लाल , झुमा देवी , जीवत राम आदि उपस्थित रहे।
