प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में रामा मीणा पुत्री रेखा मीणा को बल्ड की कमी होने के कारण बल्ड की आवश्कता पड़ गई रामा ने महाकाल सेवा संस्था से संपर्क किया और संस्था ने रक्त का इंतजाम किया गया। रक्तदान करने के लिए मदन सिंह मानपुरा प्रतापगढ वाले को संपर्क किया और बिना वक्त जाया किये जिला चिकित्सालय में आके रक्तदान किया इस अवसर पर मदन सिंह का महाकाल सेवा संस्था ने आभार व्यक्त किया एवं महाकाल सेवा संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल लबाना , उपाध्यक्ष लोकेश प्रताजपत मीडिया प्रभारी पहलाद गुर्जर , कोषाध्यक्ष अंकित जोशी, जितेंद्र गायरी , चीकू गुर्जर के सहित जिला चिकित्सालय में जाके रक्तदान करने पर
उज्वल भविष्य की कामना के साथ महाकाल सेवा संस्था द्वारा आभार प्रकट किया।
महाकाल सेवा संस्था के अध्यक्ष बाबूलाल लबाना बताया कि उनकी टीम की यही इच्छा है कि हर एक व्यक्ति योगदान से अगर किसी की जान बच सकती है तो इस योगदान में महाकाल सेवा संस्था की टीम हमेशा आगे रहेगी।
रक्तदान के लिए संस्था से संपर्क करें नंबर : 9950882183 , 8094151819 , 9571030635 , 9351526850
