डूंगरपुर। एम एम बी ग्रुप डूंगरपुर कि और से कौमी एकता के प्रतीक हज़रत किबला मस्तान शाह बाबा की याद में कम्बल वितरण अभियान के चौथे दिन रात्रि को 10 बजे ग्रुप की ओर से नया डेरा, जिला अस्पताल, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड सैयद बाबा की दरगाह व आसपास के इलाकों में घूम कर ठंड से कंपकंपाते लोगों को कम्बल वितरित कर उनको राहत पहुंचाने का प्रयास किया है ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया की प्रदेश में अभी भी शीतल लहर का प्रकोप जारी है और ग्रुप भी अपने खिदमत के कामों को अंजाम देने के लिए तैयार है ग्रुप सदर मकरानी के साथ आसिफ मुल्तानी, असलम मुल्तानी, इमरान मकरानी उदयपुर, इरफान मकरानी उदयपुर, असलम, शेर खान, बिलाल मकरानी, संदीप सेठिया, हाजी अख्तर हुसैन, संजय शर्मा हमेशा तैयार रहते हैं । हमारे शहर डूंगरपुर में कोई भी व्यक्ति ठंड कि वजह से तकलीफ में नहीं रहने पाए, प्रदेश में जब तक भीषण शीत लहर जारी रहेगी ग्रुप की ओर से कंबल वितरण अभियान जारी रहेगा क्योंकि जरूरतमंदों की मदद करना ही एम एम बी ग्रुप का उद्देश्य है।मस्तान बाबा भी यही सीख देते थे कि जब तक हो सके जरूरतमंदों की मदद करो उन्हीं की दी हुई सीख से ग्रुप सन 2007 से खिदमत के कामों को अंजाम दे रहा है ग्रुप की ओर से राशन वितरण रक्तदान शिविर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण कपड़े की थैलियों का निशुल्क वितरण, सड़क सुरक्षा बच्चों को शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराता है। यह सभी काम ग्रुप भामाशाह के सहयोग से करता है और ग्रुप के कार्यों को देखते हुए समय-समय पर भामाशाह खुद आकर ग्रुप को संबल प्रदान करते हैं।
