05 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे वांछित अपराधियो की धरपकड के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत ऋषिकेश मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं बलवीर सिंह वृताधिकारी वृत अरनोद के मार्गदर्शन में निर्भयसिह उ.नि. थानाधिकारी थाना कोटडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चोरी का सामान बरामद कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 22.12.2023 को प्रार्थी परमजीत पिता हरफुलसिंह बधाला निवासी ढाणी बधाला श्रीमाधोपुर जिला नीम का थाना ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि मै प्रार्थी द विजन हाउस टेलिकॉम कम्पनी जयपुर मे मोबाईल टॉवर बनाने के कार्य ठेके पर लेकर सिविल कार्य करता हू। मेरी उक्त कम्पनी का मोबाईल टॉवर बनाने कि साईड ग्राम भचुण्डला निर्माणाधीन थी। मैं प्रार्थी साइड का कार्य देख कर दिनांक 01.12.2023 को घरेलु कार्य व अन्य साइडो का विजिट करने के लिए हरियाणा की तरफ गया था। दिनांक 20.12.2023 को कम्पनी सुपरवाईजर भचुण्डला से अन्य साइड पर सामान शिफ्ट करने व मोबाईल टावर का अन्य कार्य करने के लिए ग्राम भचुण्डला मे चल रही निर्माणाधीन साइड पर आये तो साइड पर मोबाईल टावर का कोई भी सामान नही मिला। जिस पर कम्पनी सुपरवाईजर ने मुझ प्रार्थी को सुचना दी

इस पर प्रार्थी दिनांक 21.12.2023 को साइड पर आया तथा देखा तो साइड पर कोई भी सामान नही मिला। जिस पर थाना पर प्रकरण सख्या 05/24 धारा 379 भादस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया। दौरान प्रकरण में अनुसंधान प्रारंभ कर मुखबिर मामुर कर तलाश की गई व आस पड़ोस के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज चेक किये व तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर 02 अभियुक्त दिलीपसिह व शोऐब को गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद किया गया।

नाम अभियुक्तः-

01. दिलीपसिंह पिता रघुवीरसिंह राजपुत निवासी गुराई थाना नगर फोट जिला टोंक राज. 02. शोएब पिता मोहम्मद युनुस भाटी उम्र 25 साल निवासी छीपापुरा तेली गली जावरा थाना जावरा सीटी जिला रतलाम एमपी।