समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 तक अवकाश

 

प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर ने जिले में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए आदेश जारी कर जिले के समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए दिनांक 06 जनवरी 2024 से दिनांक 8 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया था। जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने आदेश जारी कर वर्तमान में भी शीतलहर जारी रहने से उक्त अवकाश में दिनांक 13 जनवरी 2024 तक वृद्धि की है। उल्लेखनीय है कि कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों का समय शिविरा पंचांग के अनुसार एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।