जिला कलक्टर ने किया ग्राम पंचायत खूंटगढ़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण  

 

शिविर में आया हर व्यक्ति पात्रतानुसार लाभान्वित होकर लौटे: जिला कलक्टर डॉ. राजोरिया

शिविर में सुनी आमजन को समस्याएं, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रतापगढ़। भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढाने और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया ने मंगलवार को पंचायत समिति धमोत्तर की ग्राम पंचायत खूंटगढ़ में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप में आए व्यक्तियों को 2047 तक भारत को विकसित एवम आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलवाया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर वहां उपस्थित कार्मिकों से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिए जा रहे लाभ के बारे में जानकारी ली तथा इसकी प्रगति के बारे में पूछा।

राजीविका स्टॉल पर महिला उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली

उन्होंने कृषि विभाग के कार्मिकों से कैंप में आ रहे किसानों को जैविक कृषि, नैनो यूरिया के बारे में जानकारी प्रदान कर योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए कहा। इसी के साथ उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों को स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने राजीविका स्टॉल पर महिला उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की जानकारी ली।

जिला कलक्टर डॉ.राजोरिया ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं की जानकारी प्रदान कर पात्रता के आधार पर आवश्यक दस्तावेजों के बारे में मौके पर बताएं जिससे पात्र नागरिक आवेदन कर सके। उन्होंने ऑनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया तथा ई-केवाईसी के माध्यम से लाभ की प्रक्रिया के बारे में भी बताने के निर्देश दिये।

शिविरों में समुचित व्यवस्थाएं बनाए रखें: जिला कलक्टर

उन्होंने सभी अधिकारियों को कैंप में समुचित व्यवस्था बनाए रखने के दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी विभाग शिविरों से पूर्व क्षेत्र में योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर शिविर के दौरान लाभान्वित करें तथा लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्तियों के जीवन में आए बदलाव की प्रेरक कहानियों से लोगों को प्रेरित करें।

ड्रोन के माध्यम से किया नैनो यूरिया का छिड़काव

शिविर में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया का छिड़काव कर किसानों और ग्रामवासियों को इसकी कार्यप्रणाली एवं लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। मौके पर तहसीलदार शंकर महिडा, आईसीडीएस उपनिदेशक संगीता कुमारी, टीएडी अधिकारी बैरूलाल मीणा, सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक जगदीश कुमावत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।