आदिवासी गायक कलाकार ने भामाशाह बन बांटे असहायों लोगों को कंबल

कंबल वितरण भामाशाह ने गरीब व असहाय लोगों को घर घर जाकर बांटे सर्दी से राहत पाने को कंबल

प्रतापगढ़। जिले कि ग्राम पंचायत मनोहरगढ़ में मंगलवार को समाजसेवी बाबूलाल डामोर आदिवासी गायक कलाकार ने 800 कंबल ग्राम पंचायत मनोहरगढ़ क्षेत्र में घर-घर जाकर गरीब बुजुर्ग एवं असहाय लोगों को वितरित किए। समाजसेवी बाबूलाल डामोर ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए उनके द्वारा यह प्रयास किया गया है कि जो आमजन सक्षम नहीं है उन्हें इस सर्दी ठंड से राहत मिले क्योंकि हमने देखा है कि पैसे वाले तो सर्दी से बचाव के लिए अपने लिए गर्म कपड़े रजाई आदि खरीद लेते हैं मगर गरीब एवं असहाय लोग पैसे के अभाव में अपने लिए यह सब नहीं खरीद सकते हैं इसको ध्यान में रखते हुए हम सभी को यह प्रयास जरुर करना चाहिए जिससे किसी भी असहाय व्यक्ति को सर्दियों में कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े
साथ ही बाबूलाल डामोर ने बताया कि अगर आसपास के क्षेत्र में गरीब असहाय व्यक्ति मिले तो उन्हें भी मदद हम पहुंचाएंगे।