प्रतापगढ़।राज्य सहित शहरों में सत्ता परिवर्तन के पहले से ही शुरू होने लगा था कार्यकर्ताओं का कांग्रेस से मोहभंग इसी क्रम में आज भाजपा किसान नेता अजय सिंह आंजना के नेतृत्व में भगवतीलाल आंजना (चनियाखेड़ी)और भेरूलाल आंजना (सेमली) के साथ राजेश आंजना, जसवंत मीणा, गोपाल रैदास, कन्हैयालाल मीणा, कन्हैयालाल मालवी, महेंद्र मीणा, तेजपाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।
