राजा राममोहन राय फाऊंडेशन से जिला पुस्तकालय के भवन विस्तार को एक करोड़ सत्रह लाख की अनुदान राशि की स्वीकृति जारी, पुस्तकालय अध्यक्ष की मेहनत रंग लाई

 

पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश पालीवाल की मेहनत लाई रंग
राजा राममोहन राय फाऊंडेशन, कोलकाता से जिला पुस्तकालय के पुस्तकालय भवन विस्तार हेतु एक करोड़ सत्रह लाख की अनुदान राशि की स्वीकृति जारी

प्रतापगढ़।  राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय प्रतापगढ़ में इन दोनों निरंतर पाठकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। पुस्तकालय में जनजाति क्षेत्र के आमजन तथा विभिन्न पाठको द्वारा पुस्तकालय का अधिकाधिक उपयोग अपने ज्ञान वर्धन में किया जा रहा है। पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश पालीवाल ने बताया कि पुस्तकालय में पाठकों की संख्या में अभिवृद्धि हेतु युथ- जोड़ो अभियान,शुरू किया गया था। जिसके तहत विभिन्न विद्यालयों,छात्रावासों,विभिन्न समाज जनों, कोचिंग संस्थानों, महाविद्यालय आदि में जाकर संपर्क किया गया।पुस्तकालय के महत्व के बारे में बताया गया ।
इसी के तहत पुस्तकालय में पाठकों की संख्या में अभिवृद्धि हुई और इस जनजाति क्षेत्र के पुस्तकालय के प्रति जागरूकता   आई ।परिणाम स्वरूप पाठकों के बैठने के स्थान अपर्याप्त हो जाने से पुस्तकालय भवन छोटा पढ़ने लगा।    इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश पालीवाल के कठिन परिश्रम, लगन और अथक प्रयासों के द्वारा पुस्तकालय भवन के विस्तार हेतु भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के राजा राममोहन राय फाउंडेशन कोलकाता को एक करोड़ 17 लाख अनुदान हेतु प्रस्ताव बनाकर भेजा गया, और समस्त आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की गई, ताकि इस जनजाति क्षेत्र के आमजन, छात्र-छात्राओं,पाठको,को एक और  नवीन पुस्तकालय  भवन तैयार हो जाने से पुस्तकालय में बैठने की  अपर्याप्त स्थान की कमी दूर हो सके।
विगत दिनों में पुस्तकालय में पाठकों को पुस्तकालय में आने के लिए उपयोग करने के लिए जागरूक करने के साथ-साथ पुस्तकालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन पुस्तक प्रदर्शनी,विषय विशेषज्ञों, विद्वानों के साथ पाठक संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए पाठक- चर्चा,वरिष्ठ पाठक-चर्चा तथा परामर्शदाताओं द्वारा कैरियर गाइडेंस,गोष्ठी, मोटिवेशन इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तथा जनजाति क्षेत्र के युवाओं हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले पाठको हेतु विभिन्न प्रतियोगी पत्रिकाओं, प्रतियोगी पुस्तकों,संदर्भ पुस्तकों की व्यवस्था की गई।  परिणाम स्वरूप पुस्तकालय की जागरूक गतिविधियों का परिणाम इस क्षेत्र के पुस्तकालय से कई पाठकों का प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता और सरकारी नौकरियों के अवसर सुलभ हुए। पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष लोकेश पालीवाल ने बताया कि कड़ी मेहनत, परिश्रम और लगन और अथक प्रयासों के द्वारा भारत सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के राजाराम मोहन राय फाउंडेशन कोलकाता के द्वारा पुस्तकालय के भवन विस्तार हेतु नवीन पुस्तकालय भवन निर्माण हेतु एक करोड़ 17 लाख रुपए का अनुदान की स्वीकृति प्राप्त हो जाने से पुस्तकालय में पाठकों के बैठने के तथा अपर्याप्त स्थान की समस्या दूर होगी। उन्होंने बताया कि पुस्तकालय की सीमा मे ही पुस्तकालय के लिए एक नया भवन तैयार होगा। जिसमें समस्त सुविधाए बरामदा, स्टेक रूम, पृथक- पृथक शौचालय, पाठकों के पढ़ने हेतु केबिन व्यवस्था,इंटरनेट, वाई फाई, पाठकों हेतु कंप्यूटर लैब, प्रदर्शनी कक्ष, सेमिनार कक्ष, पेयजल सुविधा इत्यादि सुविधा से परिपूर्ण भवन तैयार होगा।  अत्याधुनिक  पुस्तकालय नवीन भवन को लेकर पुस्तकालय भवन विस्तार हेतु पाठकों कमलेश मीणा मनोज लबाना, प्रियंका ,रिचा, जयप्रकाश मीणा,दुर्गा मीणा, अनीता मीणा, दीपक लबाना देवीलाल, खुशी  शर्मा,गजेंद्र सिंह में अपार हर्ष है। उल्लेखनीय है कि आमजन ,पाठक वरिष्ठजन,महिलाएं, विद्यार्थी,युवाजन इत्यादि पुस्तकालय की सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।