प्रतापगढ़। जिले में संजीवनी सेवा संस्था, व अमर ग्रामीण जैविक महिला एवम युवा समाज सेवा संस्थान द्वारा ब्लाक दलोट के कार्मिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर के अंदर कार्यक्रम समन्वक अमर सिंह के द्वारा सभी कार्मिकों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजानाओ को जन जन तक पहुंचाने के बारे में जानकारी दी गई और ग्रामीण क्षेत्रों में जैविक जागरूकता अभियान शुरू कर किसान भाईयों को राशनिक मुक्त खेती करने के बारे में जानकारी दी व राश्यनिक खेती के दुष्ह परिणामों के बारे में बताया ब्लॉक अध्यक्ष जीवन लाल मालवीय ने बताया की हम सब को संस्थान के द्वारा संचालित मिशन को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान शुरू कर फायदा दिलाना है। कन्यादान महादान योजना की संपूर्ण जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों में देनी है,बैठक में जीवन मालवीय,रेखा मालवीय, संजय पाटीदार, केशुराम, कमलेश, रामचंद्र, हीरालाल, सिवानी आदि न अपने अपने विचार प्रकट किए।
