प्रतापगढ़। आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिलेभर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में जिले के उपखंड पीपलखूंट में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान पीपलखूंट उपखंड के जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जनसमस्याओं का करें निराकरण
जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। विभिन्न प्रकरणों को लेकर अधिकारियों को आमजन को शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के प्रकरणों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि जनसमस्या के त्वरित समाधान के लिए माह के प्रत्येक गुरूवार को क्रमशः ग्राम पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है। आमजन जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रख सकते हैं जिनके समाधान के हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकारीगण विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में विधायक नानालाल निनामा, प्रधान निता निनामा, तहसीलदार महावीर सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
