साईबर रेस्पॉन्स टीम ने साईबर फ्रॉड की 8 लाख 05 हजार रूपये की राशि करवायी होल्ड

पीडित की शिकायत पर साईबर सैल द्वारा तुरंन्त कार्यवाही करते हुए साईबर फ्रॉड की 8 लाख 05 हजार रूपये की राशि करवायी होल्ड

प्रतापगढ। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जिला साईबर रेस्पॉन्स टीम द्वारा एक पीडिता ने दिनांक 11.01.2024 को साईबर सैल प्रतापगढ में आकर एक रिपोर्ट पेश की कि मेरे खाते से 13 लाख 69 हजार रूपये का फ्रॉड हुआ है। जिसमें प्रार्थीया ने बताया की फ्रोडर द्वारा टेलीग्राम एप पर टास्क पुरा करके पैसें कमाने का लालच देकर मेरे खाते से 03 दिन में 13 लाख 69 हजार रूपये डलवा लिये और फ्रॉडर द्वारा 02 बार तो मुझे टास्क पुरा करने पर पैसे दिये गये। परंतु बाद में फ्रॉडर द्वारा पैसे डलवा लिये गये परंतु उन्हें प्रॉफिट के साथ मेरे खाते में ट्रांसफर नहीं किया गया और उन पैसों को निकलवाने के लिये और पैसो को डालने के लिये कहा गया। इस प्रकार मेरे साथ फ्रॉड किया गया। प्रार्थीया की रिपोर्ट पर साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी की ऑनलाईन शिकायत दर्ज की गई तथा साईबर रेस्पॉन्स टीम द्वारा बैंक ट्रांजेक्शन को ट्रैस करते हुए पाया की उक्त अमांउट 13 बैंको की अलग अलग की शाखाओं में फ्रॉडर द्वारा ट्रांसफर किया गया है। इन सभी बैंको से संम्पर्क कर फ्रॉड अमांउट 13 लाख 69 हजार रूपये में से लगभग 8 लाख 05 हजार रूपये होल्ड कराये गये है और बचा हुआ अमांउट भी होल्ड करवाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। राशी के होल्ड होने के बारे में पता लगने पर प्रार्थीया द्वारा खुशी जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला प्रतापगढ में दिनांक 10.04.2023 को आमजन को साईबर फ्रॉड से राहत दिलाने हेतु प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिला साईबर रेस्पॉन्स टीम का गठन किया जाकर आमजन के लिये हैल्पलाईन नंबर 9257749686 जारी किये गये थे। रेस्पॉन्स टीम द्वारा लगातार लोगों के साथ हो रहे साईबर फ्रॉड पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पैसे होल्ड करवा कर पीडित के खाते में पुनः राशि रिवर्ट करवाने का कार्य किया जा रहा है।