प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में श्री भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं धनफुल मीना उप अधीक्षक वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रमेशचन्द्र द्वारा थाना पारसोला क्षेत्र में दिनांक 12.01.2024 को दर्ज प्रकरण 08/2024 धारा 363, 376, 511 भा.द.स. व 3/4, 18 पोक्सो एक्ट में 05 वर्ष की छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयत्न करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान वृताधिकारी वृत धरियावद धनफुल मीणा द्वारा किया जा रहा है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 12.01.2024 को प्रार्थी ने एक रिपोर्ट दी की मेरी 05 वर्ष की बच्ची अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी आरोपी कैलाश पिता लक्ष्मण मीणा उम्र 26 वर्ष वहा आया और बच्ची को कुरकुरे खिलाने का कहकर पास के एक सुने मकान में लेकर गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयत्न किया। तभी बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों द्वारा परिजनों को बताने पर घटना जानकारी में आयी। परिजनों द्वारा घटनास्थल पर जाने पर आरोपी वहा से भाग गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना पारसोला पर प्रकरण 08/2024 धारा 363, 376, 511 भा.द.स. व 3/4, 18 पोक्सो एक्ट के तहत् दर्ज कर अनुसंधान वृताधिकारी वृत धरियावद धनफुल मीणा के जिम्मे किया गया। प्रकरण में तुरंत अनुसंधान शुरू कर घटना में फरार आरोपी की आसपास के क्षेत्र में सरगरमी से तलाश कर आरोपी कैलाश पिता लक्ष्मण मीणा को गिरफ्तार किया गया।
