प्रतापगढ़। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला कलक्टर के निर्देशन में शनिवार को धमोत्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसरपुरा व खोरिया एवं सुहागपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चरी व सोडलपुर में शिविरो का आयोजन हुवा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित सुहागपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सोडलपुर शिविर में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन का स्वागत किया गया। शिविर में नाटक मंचन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विभागवार अधिकारियों ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में विभिन्न योजनाओं के हाथों हाथ पंजीकरण कर लाभान्वित किया गया।
सोमवार को यहां लगेंगे कैंप, यहां पहुंचेगी वैन
जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीना ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 15 जनवरी, सोमवार को धमोत्तर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बम्बोरी व रठांजना एवं सुहागपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लाम्बाडाबरा व कुशलपुरा में शिविरों का आयोजन होगा।
