ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा के नारों के साथ ग्राम सभा का गठन किया गया

 

प्रतापगढ़। ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करने को लेकर सम्पन्न हुई बैठक, ग्राम पंचायत मंगरी ,जोलर ,खुटगढ़‌ में तीनों ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने गांँव कि ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करने एवं वन अधिकार समिति को मजबूती प्रदान करने के लिए गाँव के गड्डा गमेती मेट कोटवाल और गाँव के सदस्य के द्वारा ग्राम सभा को सशक्त करने हेतु निम्न बिंदुओ पर चर्चा कि गई:

1.गाँव में शिक्षा के स्तर को सुधारने एंव
आदिवासीयों कि जमिन को बचाने के लिए वन अधिकार समिति को मजबूत करना।
2.गाँव के विकास को लेकर
निम्न बिंदु पर विचार कर ग्राम सभा के माध्यम से पुर्ण करने के लिए मंथन किया गया।
वन अधिकार मान्यता कानून के तहत वन संरक्षण अधिनियम पर भी चर्चा की गई वनों को संरक्षण करना एवं वन क्षेत्र में निवास करने वाले काश्तकारों को वन अधिकार मान्यता कानून के तहत दावा पत्र को प्रस्तुत करना एवं अधिकार पत्र प्राप्त करने के लिए भी चर्चा की गई जीस में तीनो ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।