संजीवनी सेवा संस्था का ब्लाक कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

 

प्रतापगढ़। ब्लाक दलोट के अन्दर आज संजीवनी सेवा संस्था के द्वारा संचालित मिशन को जन जन तक पहुंचाने के लिए ब्लाक कार्यालय खोला गया, कार्य क्रम समन्वक अमर सिंह ने सभी ब्लाक कार्मिकों को मकर संक्रांति पर्व की हार्दिक शुभकामनाए देते हुए उनके उज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा की ईमानदारी पूर्वक अपने कार्यों को करना है व संस्थान द्वारा संचालित मिशन, समाजिक सरोकार, जल जंगल जमीन को बचाना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्यादान महादान योजना, जैविक खेती, बागवानी मिशन, यातायत सड़क सुरक्षा सप्ताह , आंगनवाणी, केंदो पर टीका कर्ण मे मदद करना, व सरकारी स्कूलों में नामांकन को बड़ाने हेतु जागरूकता रैली, स्कूल परिसर, मंदिर, सरकारी जगहों पर पेड़ पौधे लगाना,आदि कार्यों को ध्यान में रखते हुए जागरूकता अभियान शुरू कर ग्रामीण इलाकों में जानकारी प्रदान कर सभी को जागरुक करना है। केंद सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजानाओ को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना है, ब्लाक अध्यक्ष जीवन लाल मालवीय, रेखा मालवीय ने सभी स कहा की हम सब को मिलकर ईमानदारी पूर्वक कार्य करना है व एक दूसरे की मदद करना है, आयोजन में कार्मिक, ब्लाक प्रभारी अनशिया मीणा, ब्लाक सहायक,कमलेश कुमार, मीणा,राकेश कुमार, सरवन, संजू पाटीदार, रेखा पाटीदार, सिवानी कुमारी, मीनाक्षी, बसंती भुआ ने एक दूसरे को मिठाईयां खिला कर कहा की बहुत ही सराहनीय कार्य है हम सब को मिलकर करना है।

Recent Posts
Powered by the Tomorrow.io Weather API