प्रतापगढ़। ब्लॉक पीपलखूंट के रा उ प्रा वि आंबापाड़ा, पीईईओ पीपलखूंट के विद्यार्थियो को पीपलखूंट के समाजसेवी एवम भामाशाह विरेन्द्र / लक्ष्मीलाल टेलर ने विद्यालय गणवेश वितरित किए। मकर संक्रांति के अवसर पर पुण्य कार्य रूपी आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के सुदूर इलाके में स्थित विद्यालय जहा पहुंचने हेतु पक्की सड़क भी नही हे,वहा बच्चों को ड्रेस दी गई।जहा विद्यालय स्टाफ द्वारा भामाशाह को इस कार्य हेतु धन्यवाद अर्पित किया गया।
