प्रतापगढ़। स्व. मयूर मीणा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी से 15 जनवरी तक माही स्टेडियम पीपलखूंट में हुआ। संवाददाता विरेन्द्र टेलर ने बताया कि फाइनल मैच टामटिया और मयूर इलेवन के बीच हुआ जिसमे लगातार आठवी बार मयूर इलेवन ने जीत हासिल की ओर सिद्धार्थ निनामा(टाइगर) मेन ऑफ द मैच एवम मेन ऑफ द सीरीज रहे। विजेता टीम को 11000 रुपए और उप विजेता को 5500 रुपए को पुरुष्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में सागबारी सरपंच प्रकाश निनामा, पीईइओ राजेंद्र निनामा,युवा कांग्रेस महेंद्र निनामा आदि रहे।उक्त जानकारी कार्यक्रम के सहयोग कर्ता अक्षय परमार ने दी।
