ट्राइबल एम्प्लॉइज़ फ़ेडरेशन का एकदिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19 जनवरी को

प्रतापगढ़। ट्राइबल एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रदेश प्रवक्ता रंगलाल मईड़ा ने बताया कि सन्गठन का वर्ष 2023-24 का प्रदेश स्तरीय शिक्षक सम्मेलन इस बार घाटोल के मीणा समाज भवन बांसवाड़ा में 19 जनवरी को होने जा रहा है सम्मेलन में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा व परिचर्चा होगी । कार्यक्रम में प्रदेश के बांसवाड़ा,प्रतापगढ़, डुंगरपुर,उदयपुर,सिरोही,सलुम्बर व अन्य जिलों से शिक्षकों व अन्य कर्मचारियो को आमंत्रित किया गया है ।

उन्होंने बड़े हर्ष के साथ सूचित/आमंत्रित किया है कि दिनांक 19 जनवरी 2024, शुक्रवार को एकदिवसीय राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन, स्थान- मीणा समाज संस्थान – घाटोल जिला- बांसवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। अतः आप सभी विद्वान साथियो से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अधिवेशन/ सम्मेलन को सफल बनावे । ताकि हम शिक्षा, स्वास्थ्य, जैव विविधता, परिवेश, नवाचार, सामाजिक सुदृढ़ता सहित पर्याव्ररण हितार्थ बहुत कुछ बेहतर कर सके ।