राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने ली समीक्षा बैठक वर्चुअल हियरिंग को जल्द अमल लाकर कार्य प्रणाली का हिस्सा बनाया जाए – राजस्व मंत्री

 

प्रतापगढ़/जयपुर। नव निर्वाचित कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने बुधवार को सचिवालय परिसर के समिति कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने विभाग में स्वीकृत, कार्यरत तथा रिक्त पदों, राजस्व विभाग की दिसंबर 2023 तक की प्रगति रिपोर्ट तथा विभाग द्वारा राजकीय भूमि आवंटन व आरक्षण आदि की जानकारी ली।
मीणा ने राजस्व विभाग की ऑनलाइन सेवाओं जैसे अपना खाता पोर्टल, भू नक्शा पोर्टल और ई- धरती पोर्टल की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि राजस्व मंडल एवं अधीनस्थ
राजस्व न्यायलयों में प्रस्तावित नवीन कार्यों जैसे ई- फाइलिंग, ई-समन और वर्चुअल हियरिंग आदि को जल्द अमल में लाकर इन्हे कार्यशैली का हिस्सा बनाया जाए जिससे आमजन को विभागीय सुविधाओं का लाभ सरलता और शीघ्रता से मिल सके।
इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा सहित विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।