कुलथाना में विद्यार्थियों ने वार्डन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 

राणा पूंजा आश्रम छात्रावास कुलथाना में आक्रोश विद्यार्थियों ने वार्डन के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ । कलेक्ट्री कार्यालय पहुंचकर सभी विद्यार्थियों ने जताया आक्रोश वार्डन नारायण लाल मीणा के खिलाफ सभी विद्यार्थियों ने समय पर निम्न सुविधा के अभाव में उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसमें
1. भोजन सामग्री कम दी जाती है।
2. अलग-अलग दाल नहीं हमेशा एक ही दाल दी जाती है
3. हरी सब्जी भी 7-8 दिन में एक बार एक साथ लाते हैं
4. बाल कटिंग अभी तक नहीं हुई
5. फल फ्रूट हमेशा एक ही लाते हैं. और एक सप्ताह में एक बार ही लाते हैं।
6. दूध हमेशा कम लाते हैं और पानी की अधिक मिलावट करते हैं
7. सुबह का नाश्ता कम दिया जाता है और कभी कभी तो देते ही नहीं है। सभी विद्यार्थियों ने बताया वार्डन हमेशा शराब छात्रावास में बैठकर ही पीता है और आए दिन छात्रावास में पार्टीया करता है। वह शराब पीने के बाद सभी विद्यार्थियों के साथ गाली गलौज करता है और धमकियां देता है किसी ने शिकायत की तो हाथ पांव तोड़ दूंगा। छात्रावास से निकाल दूंगा इसीलिए सभी विद्यार्थियों ने मिलकर कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से उचित कार्रवाई करने व वार्डन को हटाने की कार्रवाई को लेकर दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन। ज्ञापन देने में बंसी लाल मीणा महेंद्र, ईश्वर, हक़रु मीणा,राजकुमार, सीताराम,दीपक,धनराज, ललित,अशोक, रमेश, ललित सुनील,कालूराम,रामचंद्र,महिपाल, रामरतन, कालूराम कन्हैयारोहित दशरथ आदि विद्यार्थी उपस्थित थे