प्रतापगढ़। छोटीसादडी में भील प्रदेश विधार्थी मोर्चा ने समस्त निजी एवं सरकारी महाविद्यालय के विद्यार्थीयों के बी.एस.टी.सी. बी.एड नर्सिंग इंटीग्रेट बी.ए.सी, बी.ए समस्त विद्यार्थीयो को मिलने वाली छात्रव्रती जो सत्र 2021-2022 और 2023 की छात्रव्रती विद्यार्थीयो के खाते में जमा नही हुई है। जिस कारण विद्यार्थी आर्थिक स्थिती से झुंज रहे है तथा सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से निवेदन है कि छात्र हित को देखते हुए समस्त निजी एव सरकारी महाविद्यालयों के समस्त विद्यार्थीयो की मिलने वाली छात्रव्रती को जल्द से जल्द विद्यार्थीयो के खाते में जमा करवाने को लेकर निवेदन किया गया और अगर 10 दिन के अन्दर छात्र-छात्राओ कि छात्र व्रती का भुगतान नही किया गया तो समस्त छात्र-छात्राए आदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में
BPMM ब्लोक संयोजक
राय सिंह कलासुआ
BPVM ब्लोक संयोजक
दीपक माल
जसवन्त,भागीरथ,गोवर्धन,
मांया कुमारी,चन्दा,प्रभु लाल,
मुकेश, गुलाब, लक्ष्मण, धनराज, अशोक, भेरू, गौतम, राजू, कन्हैया, गुंजन, श्यामा, प्रियंका प्रियंका, शंकर लाल, कमलेश, हर्षवर्द्धन, केशुराम,गोविंद दिनेश, अरुण, विशाल, प्रकाश, विष्णु एवम समस्त छात्र-छात्राए।
