बोरी पी सरपंच पर सार्वजनिक कार्यों में गड़बड़ी करने का आरोप,ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

 

प्रतापगढ़। निजी व सार्वजनिक,कार्यों के अपूर्ण कार्य की सामग्री व मेट व कारीगरों की अवैध रूप से राशी उठा लेने को लेकर पंचायत समिति पीपलखूंट पहुंचे ग्रामीण

पीपलखूंट से संवाददाता विरेन्द्र टेलर ने बताया कि पीपलखूंट के ग्रा. पं. बोरी पी के ग्रामीण आज पंचायत समिति पीपलखूँट पहुंचे जहा उन्होंने ग्राम पंचायत के सरपंच प्रेमशंकर द्वारा सार्वजनिक कार्यों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए ब्लॉक विकास अधिकारी मनोज दोसी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया की वर्ष 2021-22 व 2022-23 में निजी कार्य पशुशेड एवं नवीन कूप निर्माण एवं सार्वजनिक कार्य स्वीकृत किए गए थे उन कार्यों के मौका स्थल पर किसी प्रकार का कोई कार्य नही किया गया। एवं उसके उपरांत सरपंच ने अपने भाई के नाम के फर्म के फर्जी बील लगाकर समस्त सामग्री राशी निकाल ली गई है तथा समस्त निजी कार्य के मिस्त्री की राशी भी अवैध रूप से लाभार्थि की जानकारी के बीना राशी निकाल लि गई है। तथा निजी कार्य के लाभार्थियो द्वारा अपने स्वंय के खर्चे से कार्य पूर्ण किया गया उनको भी FTO पास होने पे भी राशी नहीं दि जा रही हैं। एवं उनके साथ बुरा बरताव किया जा रहा जो भी निजी एवं सार्वजनिक कार्यों की अपूर्ण कार्यों की फर्जी रूप से लगाए गए समस्त बीलो का FTO पास नहीं किया जावें और समस्त कार्यों का मौका निरक्षण किया जावें। तथा समस्त कार्यों कि तकनिकी जांच करवा कर समस्त कार्य पुर्ण करवाया जावें। ग्रामीणों ने कहा समस्त कार्यों के उपयोगिता / पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ तथा समस्त अपुर्ण कार्य के बीलो को निरस्त किया जावें तथा उक्त कार्मिको व सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग गांव वासियों ने द्वारा कि गई।
इस दौरान शंभुलाल,जितेंद्र,आसुराम,बापुलाल,गणेश,दीपचंद,अमृतलाल, रकमेश्वर आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।