प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं श्योराजमल मीना उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल की टीम द्वारा थाना रठांजना के प्रकरण संख्या 05/2024 धारा 366,376,376 (2) (एन) भादस व 66,67,67ए आईटी एक्ट में वांछित अभियुक्त दुर्गेश पिता भैरूलाल खटीक उम्र 20 साल निवासी पावटी थाना गरोठ जिला मंदसौर मप्र० को दिनांक 12. 01.2024 को गरोठ से डिटेन कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पिसी रिमांड प्राप्त किया गया। बाद अभियुक्त से अनुसंधान के न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पीडिता की रिपोर्ट पर थाना रठांजना पर प्रकरण संख्या 05/2024 धारा 366,376,376 (2) (एन) भादस व 66,67,67ए आईटी एक्ट में दर्ज किया गया। प्रकरण में वांछित अभियुक्त दुर्गेश पिता भैरूलाल खटीक उम्र 20 साल निवासी पावटी थाना गरोठ जिला मंदसौर मप्र० को दिनांक 12.01.2024 को गरोठ से डिटेन कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया और पिसी रिमांड प्राप्त किया गया। अभियुक्त से अनुसंधान कर न्यायालय में पेश कर दिनांक 29.01. 2024 तक न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त दुर्गेश पिता भैरूलाल खटीक उम्र 20 साल निवासी पावटी थाना गरोठ जिला मंदसौर मप्र।
