महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रताप की शौर्य गाथाओं को किया याद

 

प्रतापगढ़। जिला मुख्यालय के निकट दलोट तहसील में स्तिथ मेवाड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में महाराणा प्रताप की पुण्य तिथि पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुण्य तिथि मनाई। खबर प्रवीण सिंह चुंडावत

राज कृष्ण सिंह ने बताया कि महाराणा प्रताप शौर्य और साहस के प्रतीक थे। राजस्थान के इतिहास में महाराणा प्रताप के शौर्य की गूंज आज भी जिंदा है। भारत भूमि के इस वीर सपूत को आज फिर याद किया जा रहा है, वजह है महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि। उनकी पुण्यतिथि पर लोग उनकी शौर्य गाथा को याद कर रहे हैं। वहीं लोग राजस्थान भूमि के इस सपूत को याद कर गर्व महसूस कर रहे हैं।

स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राणा की जय जय शिवा की जय जय, जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की, भारत माता की जय जैसे गगनभेदी नारों से विद्यालय परिसर को गुंजायमान कर दिया।