सीएलजी मीटिंग का पीपलखूंट का में हुआ आयोजन,पुलिस उप अधीक्षक ने 22 जनवरी को लेकर ली बैठक

 

प्रतापगढ़/पीपलखूंट। खबर विरेन्द्र टेलर। जिले के पीपलखूंट में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखने को लेकर शुक्रवार को पीपलखूंट पुलिस थाना परिसर में पुलिस उप अधीक्षक यशोधन पाल सिंह एवम थानाधिकारी कमल चंद ने सीएलजी सदस्यों सहित हिन्दू संगठनों की बैठक ली।बैठक में डिप्टी यशोधन पाल सिंह ने संगठन के पदाधिकारियों से इस अवसर पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों, शोभायात्रा के निर्धारित रूट की रूप रेखा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान थानाधिकारी ने शोभायात्रा को लेकर उपखंड अधिकारी से स्वीकृति लेने,शोभायात्रा में डीजे पर प्रतिबंध होने सहित आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने शोभायात्रा में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने वाले एव शोभायात्रा में माहौल बिगाड़ने वालो पर पैनी नजर रखी जाएगी। अगर शोभायात्रा में हुडदंग मचाकर माहौल बिगाड़ने वाला कोई शरारती तत्व पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस मौके पर मोहन पांड्या,राजेंद्र परमार,संदीप टेलर,तेजपाल कलाल,सतीश निनामा,बद्रीलाल टेलर,प्रभु पंचाल,सुरेश प्रजापत,सचिन भाटिया आदि कई ग्रामीण जन उपस्थित रहें।