घाटोल (बांसवाड़ा )- ट्राइबल एम्प्लाइज फेडरेशन का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन घाटोल बांसवाड़ा में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षाविद भंवरलाल परमार ने आदिवासी समुदाय में शैक्षिक, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं संवैधानिक जनजागरण के प्रयासो को आगे बढाने का आहवान किया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश खानन ने संगठन के उद्देश्य एवं कार्य पर विस्तार से बताया।
प्रदेश प्रवक्ता रंगलाल मईड़ा ने विभिन्न भर्तियों मे 40%, की बाध्यता को हटाने की मांग की।
प्रदेश संरक्षक जीवराज डामोर ने समस्त बुद्धिजीवी भाईयो को संगठन से जुडने की अपील की।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवीन मीणा ने समाज के प्रबुद्धजनों से प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर निःशुल्क एजुकेशन संस्थान खोलने में सहयोग का आहवान किया ।
वीर सिंह रावत एकीकृत महासंघ बांसवाड़ा की टीम का विलय टेफ में करने की घोषणा की साथ ही जो भी आवश्यक सहयोग हो, करने का भरोसा दिलाया।
जिलाध्यक्ष तोल सिंह दामा ने वेतन विसंगति की समस्या का हल करने की मांग की। 6डी अधिशेष शिक्षकों के समायोजन, स्थानान्तरण नीति ,शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जैवविविधता पर नवाचार पर जोर दिया गया।
टेफ की जन सहयोग में भूमिका, संगठन की मजबूती एवं विस्तार, पदोन्नति में आरक्षण, अनुसूचित क्षेत्र में पृथक भर्ती बोर्ड की स्थापना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए सहयोग की भूमिका, अधिसूचना 2013, 2016 का पुनः अध्ययन कर आवश्यक सुधार कर अनुच्छेद 244 (1) के अनुरूप आरक्षण की मांग की ।
साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पारम्परिक मूल्यों आदि पर चर्चा की गयी।
इस अवसर पर वार्षिक केलेंडर का विमोचन किया गया । व्यवस्था एवं प्रकृतिमूलक विचारधारा को मजबूत करने का आह्वान किया ।
महिला शक्ति से कल्पना पारगी ने बताया कि अपने -अपने क्षेत्र विस्तार में असहाय बालको को प्रतियोगी परीक्षाओं की निः शुल्क कोचिंग देने की बात कही जो स्वयं कई बच्चो को फ्री शिक्षा प्रदान कर रही है।
इस मौके पर
मुकेश कुमार सिरोही, इंद्रा कोटडिया, किशन अहारी, दिनेश बरंडा, प्रकाश डामोर, सुरेन्द्र वरहात, भरत अमलियार, शंकर गरासिया, हरीश राणा ने वक्तव्य दिए | सम्मेलन में सम्भाग भर से सेंकडो कर्मचारी उपस्थित हुए। संचालन – नानालाल पारगी जिलाध्यक्ष डूंगरपुर व राजेश दामा ने किया। आभार इंद्रमोहन डामोर व ब्लॉक अध्यक्ष राहुल खेमोत ने किया |
