प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी प्रतापगढ भगवानलाल के नेतृत्व में थाना प्रतापगढ के प्रकरण संख्या 26/2024 धारा 341,323,354,366,307 भादस में दिनांक 18. 01.2024 को अभियुक्त अंकित पिता फतेहलाल लबाना उम्र 23 साल निवासी सिद्धपुरा थाना रठांजना को गिरफ्तार कर अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त स्वीप डिजायर कार जब्त कर बाद अनुसंधान के अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 16.01.2024 को सुरेन्द्र पिता लक्ष्मण लबाना निवासी टाण्डा थाना धमोतर ने प्रकरण दर्ज करवाया की मेरी भतीजी कल्पना प्रतापगढ़ कॉलेज में फॉर्म भरने के लिये गयी थी जहां से उसको अंकित लबाना डरा धमकाकर अपनी कार में बैठाकर ले गया। अंकित को हमने दिपेश्वर तालाब पर जाकर ढूंढा तो वह मेरी भतीजी को स्वीफ्ट डिजायर कार में बैठाकर लेकर जा रहा था जिसको हमने रूकवाने का प्रयास किया तो अंकित लबाना द्वारा सुरेन्द्र लबाना को जान से मारने की नियत से अपनी कार से टक्कर मारकर मेरी भतीजी को छोड़कर भगाकर ले गया। रिपोर्ट पर थाना प्रतापगढ पर प्रकरण संख्या 26/2024 धारा 341,323,354,366,307 भादस में दिनांक 18.01.2024 को अभियुक्त अंकित पिता फतेहलाल लबाना उम्र 23 साल निवासी सिद्धपुरा थाना रठांजना को गिरफ्तार कर अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त स्वीफट डिजायर कार आरजे 35 सीए 2865 को जब्त कर बाद अनुसंधान के अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:अंकित पिता फतेहलाल लबाना उम्र 23 साल निवासी सिद्धपुरा थाना रठांजना।
