धरियावद। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी 2024 को श्री स्वामीनारायण मंदिर धरियावद में भव्य महोत्सव आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन:-
हवन:-प्रातः 09:00 बजे से शुरू।
प्रदर्शन:-प्रातः 10:30 से दोपहर 01:30बजे तक अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का लाइव प्रसारण बड़ी LED पर स्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में।
आतिशबाजी:-प्राण- प्रतिष्ठा के उपरांत भव्य आतिशबाजी।
भजन-संध्या:-साँय 08:00 बजे से *MK Musical Group&Shree Balaji Sound Neemuch* द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन स्वामीनारायण मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
अतः आप सभी श्रीराम प्रेमियों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में परिवार सहित इस ऐतिहासिक प्रोग्राम में पधार कर प्रोग्राम को राम भक्तिमय बना कर प्रभु श्री राम को प्रफुलित करे।
