प्रतापगढ़। विद्यालय में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया श्री राम उत्सव में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ राम के भजन नृत्य कविता पाठ तथा गीत द्वारा प्रस्तुति दी छोटे बच्चों ने राम सीता लक्ष्मण हनुमान की वेशभूषा धारण कर प्रस्तुतियां दी गई। विद्यालय में बच्चों को राम मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया की 500 वर्षों के कठिन संघर्ष के बाद आज हमें यह शुभ अवसर प्राप्त हुआ है कि हम सभी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्रतिष्ठा कर पा रहे हैं। विद्यालय परिसर में विद्यालय परिसर में बच्चों के द्वारा बच्चों के द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ केसरिया वस्त्र धारण करके जय श्रीराम के नारे के साथ रैली निकाली गई। विद्यालय की प्राचार्य आरती जैन ने प्रभु श्री राम के जीवन के अमूल्य गुणों में से एक भी गुण को अपनाकर हम अपने जीवन को सार्थक बनाने की सीख दी कार्यक्रम के अंत में रविजीत चौहान सर द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
